भा.प्रौ.सं कानपुर के पास एक सुव्यवस्थित संगठनात्मक समूह है जिसमें विभिन्न विभाग, केंद्र एवं प्रशासनिक इकाइयां शामिल हैं। संस्थान की उत्कृष्टता बनाए रखने हेतु सभी हितधारकों को साथ लेकर उचित जांच एवं संतुलन के साथ नियम एवं विनियम बनाए हैं, जिससे संस्थान के मिशन एवं दृष्टिकोण को मूर्त रुप दिया जा सके।
भा.प्रौ.सं कानपुर की शासकीय संरचना
भारत के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में से एक, भा.प्रौ.सं कानपुर पूर्ण रूप से सुव्यवस्थित पदानुक्रमित संरचना का पालन करता है एवं विभिन्न शासी निकायों द्वारा संचालित होता है।