आईआईटी कानपुर में आयोजित हुआ फ्लावर शो
कानपुर
विगत वर्षों की भांति (कोरोना काल को छोड़कर) इस वर्ष भी आई आई टी कानपुर की नर्सरी में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन उप निदेशक महोदय प्रो० एस० गणेश द्वारा किया गया l पुष्प प्रदर्शनी दो वर्गों में आयोजित की गई थी, पहले वर्ग में संस्थान के घरों से तथा दूसरे वर्ग में छात्रावास, निदेशक निवास व अतिथीगृह शामिल रहे l
पहले वर्ग में लगभग नौ सौ (900) गमले कई वर्गों में लगाए गए, जिसमें कि प्रथम पुरस्कार मकान न० 625 प्रोफ० एन० नीलकंटन, द्वितीय 672 श्री नवप्रीत सिंह एवं तृतीत पुरस्कार मकान न० 443 प्रोफ० जे० जी० राव को प्राप्त हुआ l
दूसरे वर्ग में 2000 से अधिक कई वर्गों में गमले लगाये गए थे, जिसमें निदेशक निवास को प्रथम स्थान, अतिथीगृह(VH) को द्वितीय स्थान तथा हॉल 12 ने तृतीत स्थान प्राप्त किया l इस पुष्प प्रदर्शनी की जजिंग सीएसए के सेवानिवृत प्रोफेसरों द्वारा कराई गई l संस्थान की नर्सरी में कल्पवृक्ष, कपूर, चन्दन, रुद्राक्ष, विक्सा इत्यादि के पौधे लगे हुए हैं l नर्सरी में एक हर्बल गार्डन भी बना हुआ है जिसमें सर्पगंधा, अश्वगंधा, सतावर, कर्परी तुलसी, दमवेल इत्यादि लगी हुई है l
पुष्प प्रदर्शनी में लगभग 220 प्रजातियों के फूलों तथा हरी पत्तियों के पौधे, कट फ्लावर, सब्जियां व फल इत्यादि भी लगाए गए जिसमें पेनजी, रैनननकुलस, लेडीजपर्स, डॉग फ्लावर, प्रमुला रहे l
रविवार को वूमेन एसोसिएशन द्वारा फेट, पपेट शो व बच्चों के लिए आर्ट कॉम्पीटीशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें कि परिसरवासियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया l