अपनी प्राथमिकता निर्धारित करें
फ़ॉन्ट स्केलिंग
अप्राप्ति
पृष्ठ अनुमापन
अप्राप्ति
रंग समायोजन
भा.प्रौ.सं.कानपुर

आई आई टी कानपुर में मनाया गया संविधान दिवस

IITK

आई आई टी कानपुर में मनाया गया संविधान दिवस

कानपुर

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर द्वारा आज दिनांक 26 नवम्बर 2021 को संविधान दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया l कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए "भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन" का उक्त कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया था। श्री प्रकल्प शर्मा, सहायक कुलसचिव (विधि) ने प्रातः 11:00 बजे कार्यक्रम की शुरुआत की और संविधान और उद्देशिका के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। तत्पश्चात, प्रो. एस. गणेश, कार्यवाहक निदेशक ने अंग्रेजी में संविधान की उद्देशिका पढ़ी और उसके बाद श्री के.के. तिवारी, रजिस्ट्रार द्वारा हिन्दी में प्रस्तावना पढ़ी गयी । सभी प्रतिभागियों ने क्रमशः कार्यवाहक निदेशक और कुलसचिव के साथ मिलकर भारत के संविधान की प्रस्तावना को दोहराया ।

Image removed.

उक्त कार्यक्रम का आयोजन विधि प्रकोष्ठ की टीम द्वारा श्री प्रकल्प शर्मा, सहायक रजिस्ट्रार (विधि) की देखरेख में किया गया जिसमें श्री मोहम्मद नौशाद, अवर अधीक्षक शामिल थे।