Set your preference
Font Scaling
Default
Page Scaling
Default
Color Adjustment
  • Home
  • Press Releases Archive
  • आई आई टी एम्प्लाइज एसोसिएशन चुनाव में श्री राकेश दीक्षित ने हैट्रिक लगाते हुए आई आई टी कानपुर में इतिहास रच दिया ।

आई आई टी एम्प्लाइज एसोसिएशन चुनाव में श्री राकेश दीक्षित ने हैट्रिक लगाते हुए आई आई टी कानपुर में इतिहास रच दिया ।

IITK

आई आई टी एम्प्लाइज एसोसिएशन चुनाव में श्री राकेश दीक्षित ने हैट्रिक लगाते हुए आई आई टी कानपुर में इतिहास रच दिया ।

Kanpur

Source: Information and Media Outreach Cell, IIT Kanpur

आई आई टी एम्प्लाइज एसोसिएशन चुनाव में श्री राकेश दीक्षित ने हैट्रिक लगाते हुए आई आई टी कानपुर में इतिहास रच दिया । इसके अतिरिक्त, अपनी पूरी टीम जिसमें श्री राकेश दीक्षित (अध्यक्ष), श्रीमती प्रगति इंदौरिया (महामंत्री), श्रीमती अंजुली तिवारी (कोषाध्यक्ष) पद हेतु निर्विरोध विजयश्री दिलाकर आई आई टी कानपुर में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया । विदित हो कि श्री राकेश दीक्षित ने अध्यक्ष पद के लिए पिछले दो चुनाव में भी अपनी जीत दर्ज करायी थी और इस बार लगातार तीसरी जीत दर्ज कर अपनी हैट्रिक पूरी की । श्रीमती प्रगति इंदौरिया इसके पूर्व में भी एक बार विजय प्राप्त कर चुकी हैं । श्रीमती अंजुली तिवारी ने भी पहली बार में ही चुनाव में उतरकर तथा निर्विरोध जीत दर्ज कर एक कीर्तिमान रचा । श्री राकेश दीक्षित एवं उनकी टीम की इस अकल्पनीय जीत पर सभी कर्मचारियों में हर्ष की लहर दौड़ गयी ।


निर्वाचक मण्डल में श्री रामानुज कटियार एवं श्री अवधेश त्रिवेदी ने श्रीमती मीता बग्गा के साथ मिलकर चुनाव प्रक्रिया को नियमानुसार एवं निष्पक्ष रूप से संपादित किया । नामांकन की तिथियां 13,14 एवं 15 दिसम्बर रखी गईं जिसमे नाम वापसी का अंतिम दिन 17 दिसंबर था एवं 20 दिसम्बर को चुनाव चिन्ह का आवंटन होना था, परंतु तीनो पदों पर केवल एक -एक प्रत्याशी का ही नामांकन आने पर निर्वाचक मण्डल ने आज तीनो पदों के लिए निर्विरोध विजेता की घोषणा कर दी ।

Image removed.

श्री राकेश दीक्षित एवं उनकी टीम को उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर आज बधाईयों का तांता लगा रहा । श्री राकेश दीक्षित एवम पूरी टीम की जीत पर निदेशक महोदय प्रोफेसर अभय करंदीकर, उप निदेशक महोदय प्रोफेसर एस गणेश एवम कुल सचिव महोदय श्री के के तिवारी आदि ने भी तीनों पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी है ।